दुर्ग। जिला पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने सुबह-सुबह अभियान चलाते हुए 26 स्थाई एवं 40 गिरफ्तारी कुल 66 वारंटी को गिरफ्तार किया है। सभी वारंटी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 12 दिसंबर की सुबह अभियान चलाया गया था। थाना दुर्ग में चार, पुरानी भिलाई, जामुल, स्मृति नगर व नंदिनी में तीन-तीन, सुपेला, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी में दो-दो कुम्हारी, वैशाली नगर, मोहन नगर ,अमलेश्वर में एक-एक वारंट तामील किया गया। इसी क्रम में गिरफ्तारी वारंट थाना नेवई में 6, छावनी व सुपेला में पांच-पांच, दुर्ग में चार, मोहन नगर में तीन, खुर्सी पार, वैशाली नगर, स्मृति नगर, भिलाई भट्टी रानी तराई ,अमलेश्वर, अंडा में दो-दो, भिलाई नगर पुलगांव मचांदूर में एक-एक गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है। इस तरह जिले में कुल 66 वारंटी को तमिल कर सभी वारंटी का फिंगरप्रिंट लेकर न्यायालय में पेश किया गया है। इस अभियान में जिले के समस्त थाना- चौकी प्रभारी के साथ-साथ थाना व चौकी का बल लगाया गया था।