दुर्ग। शनिचरी बाजार में सब्जी खरीद रही पीड़िता,उसके भतीजे एवं एक अन्य महिला को स्कॉर्पियो के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, इससे तीनों को चोटें आई। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज का जांच मे लिया। कोतवाली थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि घायलों को सामान्य चोटे आई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। चालक शराब के नशे में होने के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती पार्वती समुंद्रे ठेकेदारी में साफ सफाई का काम करती है। 11 दिसंबर की रात 8:00 बजे वह अपने भतीजा उमान बकसरे के साथ शनिचरी बाजार रजा खोखर की दुकान के सामने सब्जी खरीद रही थी।उसी समय स्कॉर्पियो वाहन सीजी 07 एम 0333 का चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रार्थिया, उसके भतीजे एवं पड़ोस में ही सब्जी खरीद रही दुरपत पटेल को टक्कर मार दिया। वाहन को जब चालक ने रोका तो प्रार्थिया ने देखी कि ड्राइविंग सीट पर प्रियांशु चावरिया बैठा था। इस दुर्घटना में प्रार्थिया, उसके भतीजे एवं दुरपत पटेल को चोटे आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।