कॉलेज में उत्पात मचाने व कार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। कल्याण महाविद्यालय के अंदर घुसकर उत्पादन मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी दीपक पाल एवं हरदीप पात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 9 दिसंबर को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था। तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कन्नौजिया एवं उसके साथी दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता ,आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एक राय होकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और गाली गलौज करते हुए प्राचार्य के टेबल के कांच को तोड़ दिए। टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए और फाड़ कर उस पर स्याही डालकर खराब कर दिए थे। आरोपीगण जूते की माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही पोत कर उसे विरूपित कर कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की करते हुए उपद्रव किया था। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी दीपक पाल 23 वर्ष पिता हौसला पाल तथा हरदीप पात्रे 22 वर्ष पिता महावीर पात्रे को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *