दुर्ग। धमधा रोड सब्जी मंडी थाना मोहन नगर में धारदार बटन वाला चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा रोड सब्जी मंडी में एक आरोपी बटन वाला धारदार चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस को देख आरोपी राहुल दास निवासी आशा नगर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।