घासीदास नगर जामुल में विकास प्रजापति 26 वर्ष निवासी कैंप दो भिलाई पर फायरिंग कर हत्या करने के प्रयास में जामुल पुलिस ने दो और शूटर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी करण पिता पिता विलोचन साहू घटना को अंजाम देने के लिए झारखंड से भाड़े के शुटरों को बुलाकर अपने गोदाम में रुकवाया था। झारखंड के झींग नगर एवं जगन्नाथपुर रांची के आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींग नगर हटिया थाना बिहार शरीफ तथा बबलू उर्फ बड़का 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है।
राजेश आरोपी कारण साव का ममेरा भाई है जो रेलवे व अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने भिलाई आता जाता था। करण साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश की मदद लिया था। राजेश साव ने बबलू उर्फ बड़का व अन्य दो को हत्या करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। करण साव ने आरोपियों को पिस्तौल गोलियों की व्यवस्था करने के लिए 55,000 रुपए उपलब्ध कराया था। गोलीकांड करने के बाद आरोपी ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां करण साव को लाकर दिया और घटना करने के बाद उसे बताया था। घटना करने के बाद आरोपी हीरो पैशन बाइक सीजी 07 एपी 1013 में सवार होकर रायपुर की ओर भाग गए थे। आरोपियों ने बाइक भिलाई 3 बाजार के किनारे खड़ी कर दिया था और ऑटो से रायपुर बस स्टैंड चले गए थे। पुलिस ने आरोपी राजेश एवं बबलू उर्फ बड़का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।
