रायपुर रेल मंडल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन शुक्रवार को बीएमआई में किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड से की टीम रेलवे मेडिकल टीम वाणिज्य, मैकेनिकल, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन एवं बीएसपी के अग्निशमन वाहन,एंबुलेंस एवं लोकल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल की उचित व्यवस्था रखी गई थी।
रेलवे प्रशासन द्वारा अपने फ्रंटलाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिकों को गाड़ियों में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से अवगत कराने के लिए आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्य से संबंधित तरीकों का अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कोच के डिरेल होने पर होने वाली स्थितियों को निर्मित किया गया। सवारी गाड़ियों के डिब्बे में आग लगने की स्थिति को दर्शाते हुए यह बताया गया कि इस दौरान कैसे पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकला जाए एवं उनकी सहायता की जाए। रेलवे कोच को काटकर यात्रियों को निकालने के नवीन संसाधनों का उपयोग, साथ ही आग को बुझाने के विभिन्न तरीके को भी प्रदर्शित किया गया। इस अभ्यास प्रदर्शन के माध्यम से किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्यों की गतिविधियों को भी दिखाया गया। अभ्यास के दौरान प्राथमिक उपचार केंद्र शव गृह, अधिकारी कक्ष, मीडिया केंद्र, पूछताछ केंद्र, दूरभाष केंद्र, नागरिक सुरक्षा सहायता केंद्र,ए आर टी, एनडीआरएफ, ऑर्गेनाइजेशन, रेलवे सुरक्षा बल सहायता केंद्र बनाए गए। रेलवे सुरक्षा बल के डॉग स्क्वाड एवं बम निरोधक दस्ता टीम ने बम जांच की प्रक्रिया को दर्शाया। मौजूद साधन संसाधनों का अवलोकन अपर रेल मंडल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल ने किया एवं विस्तृत जानकारी भी ली। इस अभ्यास प्रदर्शन में अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर सुरेश चंद्र, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, एनडीआरएफ टीम के डिप्टी कमांडेंट लिटन विश्वास, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, सहित उनकी टीम, सिविल डिफेंस के सदस्य, स्काउट गाइड, संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर सहित रायपुर मंडल के शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आम नागरिकों को दी गई है बेहतर जानकारी-बजरंग
अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि रेलवे द्वारा नागरिकों को आपदा के समय की जाने वाली बेहतर कार्यों की जानकारी दी गई है, साथ ही अपील भी की गई है कि वह आपात स्थिति में लोगों की सहायता कर रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने रेलवे हमेशा नए-नए कदम उठाता रहता है।