दुर्ग। आईएसआई एस नेटवर्क से जुड़ने के संदेह में आतंकवाद विरोधी दस्ता एटीएस ने भिलाई सुपेला के चार नाबालिग से पूछताछ किए हैं। जानकारी के मुताबिक इन नाबालिगों को एटीएस बुधवार की सुबह पूछताछ के लिए ले गई थी जिसके 48 घंटे बाद गुरुवार की रात तक परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। जिन बच्चों से एटीएस ने पूछताछ की वह पूर्व में एटीएस के हत्थे चढ़े नाबालिगों से संपर्क में थे। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए किशोर आतंकी संगठन के ट्रेनिंग फेज के अंतिम चरण में थे, किसी भी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए वे तैयार थे। उन्होंने सौ से अधिक लड़कों का एक ऑनलाइन ग्रुप भी बना लिया था। एटीएस अब इस ग्रुप से जुड़े बाकी नाबालिगों की तलाश कर रही है क्योंकि कई बच्चे अभी भी इस नेटवर्क के संपर्क में हो सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार हुए नाबालिग किशोरों को ऐसे हिंसक ऑनलाइन गेम भी भेजे जाते थे जिसमें टास्क के नाम पर हमले जैसी गतिविधियों की नकली ट्रेनिंग दी जाती थी। जानकारी के मुताबिक पढ़ाई के लिए दिए गए मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट का इस्तेमाल आईएसआईएस नेटवर्क से संपर्क के लिए किया जा रहा था। इंस्टाग्राम की फेज आईडी से नियमित चैट होती थी और उसे बाद में डिलीट कर दिया जाता था एटीएस मामले की जांच कर रही है।