दुर्ग। विवाह के कुछ दिन बाद से ही कार एवं अन्य सामान की मांग करते हुए पीड़िता को प्रताड़ित करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के पति, सास, ससुर एवंअन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रार्थिया अलका साहसी का विवाह 21 जनवरी 2025 को सामाजिक रीति रिवाज से चित्रांश साहसी पिता ललित साहसी निवासी मीनाक्षी नगर दुर्ग के साथ हुआ था। शादी के बाद उसका पति उसे अपने ग्राम भंडेरा जिला बालोद लेकर गया था। शादी में पीड़िता के माता-पिता एवं परिवार वालों ने उपहार स्वरूप घरेलू सामान,सोने चांदी के जेवर, एक्टिवा खरीदने के लिए 1 लाख रुपए नगद तथा टिकावन में दो लाख रुपए नगद दिए थे। शादी के बाद ही पीड़िता की सास ससुर एवं पति ने बोले कि तुम्हारी माता महापौर है तो भी तुम फॉर्चूनर कार एवं जेवरात नहीं दिए हो, इतना सामान तो कोई भी सामान्य परिवार के लोग देते हैं।यह बोलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिए थे। शादी के तीसरे दिन ही रिसेप्शन के बाद चित्रांश ने उसे अपने कार्य स्थल जगदलपुर लेकर गया और अपने विभाग के आवास में रखा था। वह पीड़िता द्वारा बनाए खाने में कमी निकालते रहता था, उसके हाथ का खाना नहीं खाता था और हमेशा उस पर शक करता रहता था । घर परिवार वालों से भी बात नहीं करने देता था। पीड़िता की सास शशि साहसी ,ससुर ललित फोन करके उसे भड़काते रहते थे कि शादी में ना तो कार मिली और न ही मन माफिक दहेज और रकम मिली है। घर में हमेशा तलाक देने की बात करते रहते थे। उसका पति जगदलपुर में रहने के दौरान हर छोटी-छोटी बात को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट करता था और धमकी देता था कि तुमको छत से गिराकर मार दूंगा। चारित्रिक लांछन भी हमेशा लगाते रहता था। 4 मार्च को उसके पति, सास, ससुर ने उसे घर से निकाल दिया एवं उसके सभी सोने चांदी के जेवर अपने पास रख लिए थे। परेशान होकर मायके में रह रही पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता के पति चित्रांश साहसी 32 वर्ष , सास श्रीमती शशि साहसी 60 वर्ष एवं ससुर ललित साहसी 64 वर्ष सभी वर्तमान निवासी कमला सदन कोलकाता स्वीट्स के सामने वाली गली मीनाक्षी नगर दुर्ग, बिरहा राम निवासी ग्राम पचेड़ा अभनपुर तथा संदीप साहनी निवासी ग्राम भंडेरा तहसील डौंडी लोहारा जिला बालोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।