दुर्ग।थाना रानीतराई अंतर्गत ग्राम घोरारी में अवैध महुआ शराब के संबंध में लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी। इस आधार पर 19 नवंबर को थाना रानीतराई पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ ग्राम घोरारी में रेड कार्यवाही की गई। यहां पर स्थित बंधवा तालाब में डुबाए गए लगभग 90 बोरी महुआ लहान को नष्ट किया गया है।