घर का ताला तोड़कर चोरी, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। घर में ताला लगाकर दशग्राथ कार्यक्रम में शामिल होने गए प्रार्थी के घर में अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी। अंजोरा चौकी पुलिस ने घटना के बाद कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने ऑटो सहित 3,02,500 रुपए की मशरूका जब्त की है।पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी आरोपी चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विक्की सेन निवासी ग्राम महमरा बांध पारा चौकी अंजोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर वह अपने परिवार के साथ दशग्राथ कार्यक्रम में पाटन गया हुआ था। 29 अक्टूबर को उसके बड़े पिता के बेटे ने फोन कर सूचना दी थी कि उसके घर में चोरी हो गई है। आरोपी अपनी वाहन महिंद्रा अल्फा प्लस सी जी 04 क्यु बी 2166 में बैठकर भाग निकला था। जब प्रार्थी अपने घर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर नगदी 1000 रुपए तथा एक मोबाइल की चोरी कर लिया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू होटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है पुलिस ने पकड़कर उसे चौकी लाया और पूछताछ की। आरोपी दीपक वर्मा उर्फ जीतू निवासी शीतला पारा सूहा तालाब के पास रामनगर रायपुर हाल मुकाम शांति नगर गायत्री मंदिर के पास देवांगन के किराए के मकान में थाना मोहन नगर ने स्वीकार किया कि उसने दीवाल फांदकर घर के अंदर घुसकर मोबाइल एवं रकम की चोरी की है।आसपास के लोगों की आवाज आने पर आरोपी अपनी वाहन में बैठकर भाग निकला था। उसने अपनी वाहन को पकड़े जाने के डर से शिवनाथ नदी ब्रिज नीचे खड़ी कर दिया था। आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल, नगदी रकम तथा ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की राड को अपनी गाड़ी में छुपा कर रख दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *