दुर्ग। गया नगर में मंगलवार को सुबह लगभग 11:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला और उसकी एक साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त पति स्कूटी चला रहा था और उसकी आंखों के सामने पत्नी-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक दुर्गा यादव
को पकड़ लिया है और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मोटर मैकेनिक की दुकान संचालक विकास साहू (30) अपनी पत्नी माया साहू (28) और एक साल की बेटी वामिका साहू के साथ स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहे थे। जब वे भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचे, तभी सामने से मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसका ट्रैक्टर नंबर सीजी 07 डी 3977, ट्रॉली नंबर सीजी 07 एन 4992 था, आ रही थी। ट्रैक्टर चालक ओवर ओवरटेक कर अपनी गाड़ी चला रहा था, स्कूटी चालक विकास साहू ने वाहन को साइड में करने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे पीछे बैठी महिला और बच्ची अचानक नीचे गिर पड़ीं और पीछे से आती ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर मौजूद लोग सन्न रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। हादसे को देखकर पिता विकास साहू गहरे सदमे में चले गए हैं। बताया जा रहा है कि परिवार ने एक हफ्ते पहले ही अपनी लाडली का जन्मदिन मनाया था।
मौके पर पहुंचे मरार पारा वार्ड नंबर 5 के निवासी पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने बताया कि दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही वह चंडिका अस्पताल में पहुंचे थे और उनके सामने ही गंभीर रूप से घायल मां बेटी को जिला अस्पताल भेजे जाने की तैयारी की गई थी। जिला अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वहां रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है। आसपास तीन-चार स्कूल होने के कारण बच्चों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन सड़क पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है।
