दुर्ग। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी की तलाश में पदमनाभपुर पुलिस लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक कुंदरा पारा पोटिया चौक निवासी कोसरे सफाई कर्मी का काम करती है।उसकी जान पहचान आरोपी सुपरवाइजर से पिछले तीन वर्षों से थी। सुपरवाइजर ने सफाई कर्मी से दोस्ती करने के बाद उसे अपने झांसे में लेते हुए दोस्ती बढ़ाई और और शादी करने का वादा किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का शारीरिक शोषण कर उससे दूरी बना ली थी। इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।