दुर्ग। बस स्टैंड मे बीमार अवस्था में मिली वृद्धा को पुलिस ने 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी, उसने अपना नाम द्रोपती बताई थी। 10 सितंबर को वह बस स्टैंड दुर्ग में बीमार अवस्था में पड़ी हुई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया था। 19 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। महिला स्वयं को बेमेतरा की रहने वाली बताई थी। पुलिस बेमेतरा थाना से पतासाजी कर रही है और उसके परिजन की तलाश में जुटी हुई है।