दुर्ग। अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहे प्रार्थी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को हीरो होंडा वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी इससे प्रार्थी एवं उसकी पत्नी दूर जा गिरे। इस घटना में प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 184, 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस में बताया कि प्रार्थी भीकम साहू शिव नगर बांधा तालाब वार्ड नंबर 35 निवासी है और वह प्लंबर का काम करता है। 6 अक्टूबर की दोपहर को अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो सीजी 07 एयू 6328 से अपनी पत्नी कामिनी साहू के साथ पुलगांव दुर्ग से वापस अपने घर जा रहा था। गंजपारा ओवर ब्रिज रिलायंस मोटर पंप के पास हीरो होंडा पैशन प्रो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
……..
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने युवती को दी धमकी
दुर्ग। घर के सामने पहुंच कर दो आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेहा डहरे निवासी भाठापारा उतई 6 अक्टूबर की रात को अपने घर में थी। घर में उसके पिता घनश्याम डहरे भी थे। उसी समय आरोपी पिनेश्वर देशलहरे एवं कृष्णा देशलहरे घर के बाहर आए और पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी पहने हुए कपड़े को निकाल कर अश्लील हरकत करने लगे। शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है।
…
कार सवार आरोपियों ने युवक से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
दुर्ग। कार चालक को ठीक से कार चलाने की बात बोलना युवक को भारी पड़ गया। कार चालक एवं कार में बैठे लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ईश्वर यादव ड्राइवरी का कार्य करता है
6 अक्टूबर की सुबह उसका भाई यशवंत यादव उसकी छोटी बहन योगेश्वरी यादव एवं उसकी सहेली अरुणा साहू को मोटरसाइकिल सीजी 08 एन ए 7890 में लेकर ग्राम जोरा तराई से आईटीआई ग्राम रसमड़ा जा रहा था। जैसे ही ग्राम रसमड़ा के एबीएन चौक के पास पहुंचा था उसी समय कार सीजी 07 सीपी 6411 का चालक यशवंत यादव की मोटरसाइकिल से चिपक कर चला रहा था। इस पर यशवंत ने कार चालक को देखकर कहा कि थोड़ा दूरी से कार चलाओ। इस बात को लेकर वाद विवाद होने लगा। आरोपी कार चालक ने यशवंत के साथ गाली गलौज की। जब यशवंत ने गाली देने से मना किया तो अन्य सवार भी कार से उतर कर बाहर निकले और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इससे यशवंत यादव के गाल, होट, चेहरे, हाथ आदि में चोटे आई।