दुर्ग, 9 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में बढ़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक जाम से निपटने नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रणनीति बनाई है। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, एएसपी सुखनंद राठौर और एडीएम अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में इंदिरा मार्केट, सर्राफा बाजार, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स और मध्यानी चौक में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने का निर्णय लिया गया।
निगम ने फ्री पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है — गणेश मंदिर रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर, शनिचरी बाजार, पुलिस ग्राउंड, गांधी स्कूल, गुजराती धर्मशाला और सिकोलाभाटा क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा रहेगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बाजार में चार पहिया वाहन न लाएं और निर्धारित स्थलों पर ही वाहन पार्क करें।
बैठक में व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे अपडेट करने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने कहा कि त्योहारी रौनक में शहर की व्यवस्था बनाए रखने सभी का सहयोग जरूरी है।
