दुर्ग, महापौर अलका बाघमार ने जल विभाग की बैठक लेकर मोटर पंप खरीदी और टेंडर प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी से पहले शीतकाल में ही तकनीकी खामियां दूर कर काम पूरा करें, ताकि शहर में जल संकट न हो।
राज्य शासन से 15वें वित्त आयोग के तहत मिले 6 करोड़ रुपए से कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया। बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल, जल विभाग प्रभारी लीना देवांगन सहित निगम अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर ने गया नगर में प्रस्तावित पानी टंकी के निर्माण पर पीएचई विशेषज्ञों के साथ संयुक्त सर्वे करने और लीकेज सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए|
