दुर्ग। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पदमनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी गोवर्धन प्रसाद साहू निवासी हनोदा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कोसरे के द्वारा ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उससे 12 लाख 50 हजार रुपए चेक के माध्यम से अलग-अलग दिनांक पर लेकर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। पुलिस ने आरोपी विजय कोसरे निवासी ग्राम उमरपोटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसे पकड़ा है।