दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र के अतर्गत गुरुवार की सुबह इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की हत्या हुई है या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है इसको लेकर पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सुबह आसपास के दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने आए तब उन्होंने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम, कोतवाली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नरेश ठाकुर उर्फ छोटू 32 वर्ष निवासी राजीव नगर के रूप में हुई है।
नरेश के बड़े भाई विकास ठाकुर ने बताया कि वह लगभग 6 महीना से घर नहीं आया था। कभी कभार घर आकर सब्जी वगैरह दे देता था और चला जाता था।नरेश सब्जी मार्केट में टमाटर के व्यवसाय चिंटू पहलवान की दुकान में कई महीनो से काम कर रहा था। वह रात को मार्केट में ही सो जाता था और वहीं रहता था। मृतक के भाई ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी और उसे कभी-कभी मिर्गी का दौरा भी पड़ता था।
कोतवाली दुर्ग थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है। मृतक को कई बार मिर्गी के दौरे पड़ते थे। उसके जबड़े में चोट के निशान थे और शरीर पर खून लगा हुआ था। वह शराब का भी आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
