दुर्ग। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मार करने की धमकी दी और चाकू से वार कर दिया। इससे बीच बचाव करने पहुंचे प्रार्थी के भाई को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट, धारा 115(2), 119(ए), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अरविंद कुमार गुप्ता रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता है। 9 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे अपने घर से स्कूटी को निकाल रहा था, उसी समय मोहल्ले का आरोपी किताब साहू उसके पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। जब प्रार्थी ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्के से मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे बटन दार चाकू को निकाला और प्रार्थी पर वार करने लगा। इस पर बीच बचाव करने जब अरविंद गुप्ता का बड़ा भाई विनोद गुप्ता आया तब किताब साहू ने धारदार चाकू से उसके भाई के हाथ पर वार कर दिया था।