दुर्ग। कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लड़कियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पदमनाभपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य फरार की तलाश में टीम लगी हुई है। पुलिस ने प्रार्थिया पूजा कोसरे एवं अन्य की शिकायत पर आरोपीगण रामभरोष साहू, सत्यम पटेल, साहिल कश्यप, सुभाष चौधरी, राहुल सौंधिया, वेद प्रकाश शास्त्री, साधना पटेल एवं अन्य के खिलाफ धारा 3(5),318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि ग्राम डोमा थाना भखारा जिला धमतरी निवासी पूजा कोसरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 12वीं तक की पढ़ाई की है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह प्राइवेट नौकरी की तलाश में थी। उसे उसकी सहेली तनीषा तारक के माध्यम से पता चला कि बोरसी दुर्ग में गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की संस्था है जो जाब दे रही है। 9 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया ने कंपनी से संपर्क किया। तब ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप एवं रामभरोष साहू ने प्रार्थिया एवं उसकी अन्य सहेलियों से तीन-तीन हजार रुपए लेकर ड्रेस, कंपनी के नॉमिनी आईडी, इंश्योरेंस करवाने की बात कही और 46-46 हजार रुपए की रकम जमा करने की बात कही। लड़कियों ने अपने परिवार वालों से रकम लेकर कंपनी में जमा की थी। कंपनी में ना तो उन्हें वेतन दिया गया और ना ही किसी तरह की सुविधा प्रदान की गई। जब लड़कियां नौकरी छोड़ने की बात कहती थी तो उन पर कई तरह से मानसिक दबाव दिया जाता था। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि आरोपी रामभरोष साहू ,सत्यम पटेल एवं साहिल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।