दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज ट्रैक्टर और टाटा मैजिक गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक चालक ने मात्र तीन दिन पहले ही नई गाड़ी शो-रूम से खरीदी थी और अपने परिवार के साथ घूमने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी और भाग निकला।
हादसे में मैजिक चालक आधे घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा। कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।