दुर्ग। अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपी के पास से 37 पौवा देसी मसाला शराब एवं बिक्री की रकम 500 रुपए को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि शिव सोनकर उर्फ शिवा निवासी कैंप एक प्रेम नगर थाना वैशाली नगर रामनगर मुक्ति धाम गेट के पास में अवैध रूप से प्लास्टिक की थैली में देसी मसाला शराब रखकर बेच रहा है।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा।आरोपी के पास से 37 पौवा देसी मसाला शराब जिसकी कीमत 3700 रुपए है एवं बिक्री की रकम 500 रुपए को जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।