दुर्ग। आधी रात को ब्रिज के ऊपर से शराब के नशे में नीचे गिरे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की सहायता से काफी मशक्कत के बाद बचाया और उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।
दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के तहत पुलगांव थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी गुरुद्वारा के पास एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया था। रात्रि कालीन में भी ड्यूटी पर जवानों की तैनाती रखी गई थी। रात लगभग 1:30 बजे अचानक ब्रिज के ऊपर से किसी के गिरने की आवाज आई। इस पर ड्यूटी में मौजूद एसडीआरएफ के जवान विनय कुमार यादव, गोपी पाटिल एवं नगर सेवा के जवान डिव्हार देशमुख मोटर बोट की सहायता से गिरने की आवाज की ओर पहुंचे। देखा कि एक युवक शराब के नशे में नदी में कूद गया है। तत्काल एसडीआरएफ की टीम लाइव बाय एवं रोप की मदद से उस व्यक्ति को जिंदा सुरक्षित नदी के किनारे तक ले गये और पुलगांव पुलिस को सुपूर्द किया। एसडीआरएफ के प्रमुख जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खुशवंत सिंह 27 वर्ष पिता ने रविंद्र सिंह कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी ने शराब का नशा किया था और वह ब्रिज के पास खड़ा था, अचानक वह नदी में जा गिरा था। इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कार्य कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।