तथाकथित कंपनी के द्वाराअच्छी नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बनाता था बंधुआ मजदूर

जिला बस्तर क्षेत्र की पढ़ी-लिखी बच्चियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर उन्हें एक तथाकथित कंपनी द्वारा बुलाया गया। इसके बाद कुछ बच्चियों को बंधुआ मजदूर बनकर रखा गया। ना तो उन्हें वेतन दिया गया और नहीं घर जाने की अनुमति दी गई, उनको डरा धमका का शोषण किया जाने लगा। जब परिवार वालों को किसी तरह इस बात की जानकारी लगी ।इस मामले को उठाते हुए बजरंग दल के प्रदेश संयोजक दुर्ग रतन यादव से संपर्क साधा और शुक्रवार को सभी इस मामले को लेकर पद्मनाभपुर थाना पहुंचे। यहां पर सैकड़ो बजरंगियों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया। कुमारी वंदना कोमरा के साथ जया यदु, पूजा कोसरे, दिव्या भारती, हिना सहारे आदि ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कदम प्लाजा बोरसी में गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कांकेर, बस्तर ,भानु प्रतापपुर, बिलासपुर, धमतरी, बालोद क्षेत्र की कई लड़कियों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने आवेदन भरवाया। प्रारंभ में 3000 रुपए आवेदन के नाम पर लिए गए और उन्हें ट्रेनिंग करने के दौरान ड्रेस, रहने खाने की सुविधा तथा उनकी योग्यता के अनुसार 15 हजार, 18 हजार, 23 हजार रुपए वेतन देने की बात कहते हुए मोबाइल के माध्यम से विज्ञापन देते हुए बुलवाया। जब बच्चियां दुर्ग पहुंची तब बोरसी के कदम प्लाजा में गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कार्यालय चलाने वाले आरोपियों ने उन्हें बोरसी चौक पर बुलाया। बजरंग दल के संयोजक रतन यादव ने बताया कि कंपनी द्वारा बच्चियों से रात तक आरोपियों द्वारा बाहरी लड़कों से इंस्टाग्राम पर बात करने कहा जाता था और मानसिक रूप से टेंशन दिया जा रहा था। खाने के लिए भी उन्हें तरसाया जा रहा था। इसको लेकर एक बच्ची आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था। बच्चियों को बंधक मजदूर बनाकर रखा जा रहा था और परिवार वालों से 46,000 रुपए अतिरिक्त भेजे जाने की मांग की जा रही थी। बच्चियों को जबरन बंधक बनाकर कहा जा रहा था कि तुम्हें घर वापस तभी जाने दिया जाएगा जब तुम दूसरे किसी और लड़की को काम पर रखोगी। बच्चियों का वीडियो भी बनाया जा रहा था और उसे वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। वेतन मांगने पर उन्हें कहां जा रहा था कि कई लोगों को अपने साथ जोड़ने पर ही उन्हें वेतन मिलेगा। जब इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तब उन्होंने इस मामले को उठाया। शुक्रवार की सुबह बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में सैकड़ो बजरंगी पद्मनाभपुर थाना पहुंचे। थाना प्रभारी को आवेदन सौपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *