ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पिस्तौल, देसी कट्टा के साथ शराब तस्करी के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक नग पिस्टल, एक नग देसी कट्टा, 6 नग जिंदा कारतूस एवं एक धारदार चाकू बरामद किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 141 पव्वा देसी मसाला शराब भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों से शराब की बिक्री की रकम 3920 को भी जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पद्मनाभपुर के कसारीडीह वार्ड नंबर 44 में पवन कुमार कुर्रे अपने बड़े भाई विनोद कुर्रे, भांजा कृष्ण कुमार जोशी एवं उसके साथी सूर्य देव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर अवैध रूप से पिस्तौल, कट्टा रखकर अवैध शराब बिक्री करने के लिए अपने घर में ही भारी मात्रा में शराब रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने आरोपी पवन कुमार कुर्रे के घर में घेराबंदी करते हुए तलाशी ली। आरोपी के मकान में 93 पव्वा देसी मसाला शराब अवैध रूप से रखा हुआ मिला। आरोपी को हिरासत में लेकर शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके साथी बड़े भाई विनोद कुर्रे, भांजा कृष्ण कुमार जोशी एवं साथी सूर्य देव कोठारी मिलकर सभी अवैध रूप से शराब बेचते हैं। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर अलमारी में एक नग पिस्टल, जिंदा कारतूस एवं एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया।
जब पुलिस ने आरोपी पवन कुर्रे के बड़े भाई विनोद कुर्रे के घर में दबिश तो वहां से एक मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस, उनके साथी सूर्य देव कोठारी उर्फ़ गोपा के पास से एक नग देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ मिला। वहीं भांजा कृष्ण कुमार जोशी के पास भी अवैध रूप से शराब रखी हुई थी। विनोद के कब्जे से एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस सूर्य देव के पास से एक नग देशी कटृटा, दो जिंदा कारतूस जब्त किया गया। कृष्ण कुमार के कब्जे से 48 पव्वा देसी मसाला शराब बरामद की गई। आरोपियों पवन कुर्रे निवासी कसारीडीह, विनोद कुर्रे निवासी कसारीडीह, कृष्ण कुमार जोशी निवासी कसारी डीह तथा सूर्य देव कोठारी उर्फ़ गोपा निवासी पोटिया दुर्ग के विरुद्ध धारा 34 (दो) आबकारी एक्ट, 25 -27 आर्म्स एक्ट, 112(2)बी एन एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
