दुर्ग। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों के कार्यों में बदलाव किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, जन्म-मृत्यु पंजीयक तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का प्रभार सौंपा गया है। वहीं उपायुक्त मोहेन्द्र साहू को इन दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।
इसी तरह सहायक अभियंता गिरीश दीवान को जलप्रदाय विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, साथ ही उन्हें जलप्रदाय विभाग एवं अमृत मिशन के सहायक अभियंता की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।
वहीं सहायक अभियंता सुरेश केवलानी को आगामी आदेश पर्यन्त विद्युत विभाग में पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल के तहत उपअभियंता हरिशंकर साहू को विद्युत विभाग के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।