दुर्ग। विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन दुर्ग में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने माता दुर्गा की आराधना कर शस्त्रों का विधिवत पूजन किया और सुख-शांति की कामना की।
पूजन के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा हर्ष फायरिंग एवं वाहनों की पूजा भी की गई। इस मौके पर एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी हर्षित मेहर सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।