दुर्ग। गुपचुप का ठेला लगाकर दुकानदारी करने वाले प्रार्थी के साथ दो आरोपियों ने जल्दी पापड़ी नहीं देने की बात पर मारपीट करते हुए धारदार वस्तु से वार किया, इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी को अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 109,3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनिल वर्मा गवली पारा कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग निवासी है और वह गुपचुप बेचने का काम करता है। 1 अक्टूबर की रात 10:30 बजे गंजपारा चौक के पास गेट नंबर दो पर वह गुपचुप का ठेला लगाया हुआ था। उसी समय दो लड़के आए और पापड़ी मांगे, इस पर प्रार्थी ने कहा कि 5 मिनट रुको अभी दूसरे को गुपचुप खिला रहा हूं। तब एक लड़का बोला पापड़ी नहीं दे रहा है और रुकने बोल रहा है यह कहकर गले में धारदार वस्तु से वार किया जब प्रार्थी बचने के लिए पीछे हटा तो उसके सीने पर धारदार वस्तु से वार कर दिया। लड़ाई होती देख प्रार्थी का दामाद दीपक वर्मा उठाने
के लिए आया और बीच बचाव किया तो दूसरे लड़के ने अपने साथी से धारदार वस्तु लेकर उसके दामाद दीपक वर्मा पर जान से मारने की नीयत से प्राण घातक हमला कर दिया। इससे उसे भी चोटे आई। घायल अनिल वर्मा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।