दुर्ग। घर के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया पुलिस ने बताया कि प्रताप वार्ड नंबर 36 मोहन बाल मंदिर के बाजू निवासी है और उसका गंजपारा में शांति किराना स्टोर्स के नाम से दुकान है। 27 सितंबर की रात को वह दुकान बंद कर अपनी स्कूटी होंडा एक्टिवा 07 ए आर 6737 को घर के बाहर लाक करके खड़ी किया और घर के अंदर चला गया था। कुछ देर बाद आया तो देखा उसकी स्कूटी खड़े किए जगह पर नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद जब उसकी गाड़ी नहीं मिली तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए एक्टिवा की कीमत 7000 रुपए आंकी गई है।