दुर्ग। मामूली बात पर चार आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट किया, इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक यश निर्मलकर सेक्टर 9 भिलाई निवासी है और वह प्राइवेट काम करता है। 1 अक्टूबर की रात को 9:30 बजे वह अपने दोस्त शिव प्रकाश निर्मलकर एवं बलदेव निर्मलकर के साथ डांडिया देखने के लिए हुडको लाल मैदान दुर्गा पंडाल गया हुआ था। वहां पर वह बाहर किनारे में खड़ा हुआ था। वहीं पर आरोपी कृष्णा टांडी भी खड़ा हुआ था। जब बाहर निकलते समय उससे प्रार्थी का हाथ टकरा गया। इस बात को लेकर कृष्णा टांडी अपने दोस्त तीर्थ टांडी, गोलू टांडी, गुड्डू के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं हाथ में पहने कड़े से मारपीट किया। इससे प्रार्थी को चोटे आई है।