दुर्ग। खाना खाकर रात 9:00 बजे पूरा परिवार दरवाजा बंद कर सो गया, सुबह उठा तो देखा अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सुरेश देवांगन ग्राम चंदखुरी दुर्गा चौक निवासी है और वह किसानी का काम करता है। 1 अक्टूबर की रात 9:00 बजे उसका पूरा परिवार खाना खाकर दरवाजा बंद करने के बाद सो गया था। 2 अक्टूबर की सुबह जब उसकी पत्नी लता देवांगन उठी तो देखी घर का मेन कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, सामान बिखरा हुआ था। अंदर जाकर देखा गया तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने का गुलबंद, सोने का एक जोड़ी आयरिंग, ओप्पो कंपनी का मोबाइल एक, सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल एवं 12000 रुपए गायब थे।