दुर्ग। ग्राम करंजा में अवैध रूप से शराब बेच रही आरोपी महिला को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला कला बाई पारधी निवासी करंजा अवैध रूप से लोगों को शराब बेच रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपिया के पास से 20 पौवा देसी मदिरा, 12 पौवा देसी मसाला तथा 18 पौवा देसी प्लेन शराब जब्त किया है, वहीं बिक्री की रकम 200 रुपए भी जब्त किए गए हैं।