दुर्ग। खुलेआम गांजा की बिक्री कर रहे आरोपी को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख), 27 (क)के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। अंजोरा चौकी प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आरोपी खूबचंद बघेल 48 वर्ष पिता स्वर्गीय जीवन लाल ग्राम गनियारी का निवासी है और वह अपने ससुराल ग्राम थनौद में रहकर अवैध रुप से गांजा बेचने का कार्य कर रहा था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी के पास से 3.270 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री की रकम 3250 रुपये को जब्त किया है।