चाकू दिखाकर धमकाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग। पुरानी रंजिश को लेकर दो आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए बटन दार चाकू से प्रार्थी को डराया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ़ राहुल पवार तथा अमन कुर्रे के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट, 296,3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी यश कुमार कौशिक निवासी उमर पोटी आबादी पारा का निवासी है। उसके गांव का राजा उर्फ़ राहुल पवार जो कि बदमाश किस्म का युवक है उससे प्रार्थी का पूर्व में विवाद हुआ था। इस बात को लेकर आरोपी ने पहले मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद उसे तालाब में मिलने के लिए बुलाया। जब प्रार्थी तालाब के पास नहीं गया तब आरोपी राजा उर्फ़ राहुल पवार तथा उसका साथी अमन कुर्रे स्कूटी पर सवार उसके घर पर आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से डराया।
इसी तरह प्रार्थी गुलशन कुमार नौरंगे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कोऑपरेटिव दुकान चलाता है और गांव का पंच भी है। 11 सितंबर की रात 8:00 बजे गांव का लड़का राजा उर्फ़ राहुल पवार एवं अमन कुर्रे के द्वारा उसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की गई। जब उसने पैसा नहीं दिया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *