नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडेसरा धमधा ब्लॉक में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें सोनेसरार के सरपंच श्री राजाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया और 32 लोगों को चश्मे का नंबर दिया, जिसमें से 24 बच्चों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। साथ ही, 20 लोगों ने नेत्रदान का प्रपत्र भरा और डॉक्टर श्री विभोर लाल जी ने नेत्र बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • नेत्र परीक्षण: वीएस राव ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया और 32 लोगों को चश्मे का नंबर दिया।
  • निशुल्क चश्मा: 24 बच्चों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।
  • नेत्रदान: 20 लोगों ने नेत्रदान का प्रपत्र भरा।
  • नेत्र सुरक्षा: श्री कोसरिया सर ने नेत्र सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
  • प्रेस बायोपिक चश्मा: 12 लोगों को प्रेस बायोपिक चश्मा नंबर दिया गया, जिन्हें 15 दिनों बाद निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग:

  • मुख्य अतिथि: सोनेसरार के सरपंच श्री राजाराम पटेल
  • वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी: वीएस राव
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी: डॉक्टर श्री विभोर लाल जी
  • श्री कोसरिया सर: नेत्र सुरक्षा के बारे में जानकारी दी
  • समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक: कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *