निश्चय समिति भिलाई के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग दुर्ग के आदेशानुसार एवं परियोजना संचालक श्री संदीप चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में शिव सागर विद्यालय सुपेला भिलाई में एचआईवी एड्स के लिए जागरूकता अभियान किया गया जिसमें एचआईवी होने के कारण वह बचाव के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया एवं एचआईवी से संबंधित भ्रांतियां जैसे मच्छर के काटने से एचआईवी फैलता है व साथ में खाना खाने से एचआईवी फैलता है उनको स्पष्ट किया गया शिव सागर महाविद्यालय से श्री मोहनीश वर्मा सर एवं दिशा बनोत मैम व निश्चय समिति से परियोजना प्रबंधक लेखराज साहू, परामर्शदाता रामगोपाल साहू , ए एन एम रागिनी यादव व आउटरीच वर्कर सुनीता यदु,नम्रता देशमुख उपस्थित रहे ।
