दुर्ग। पदमनाभपुर मुक्त नगर स्थित प्रार्थी के घर की बाउंड्री वॉल एवं गेट को जेसीबी के माध्यम से गिराने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 324(4), 329(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी महेंद्र कुमार चंद्राकर मुक्त नगर वार्ड नंबर 43 पदमनाभपुर निवासी है। वह ग्राम सेमरी थाना पाटन जिला दुर्ग में खेती किसानी का काम करता है। वह अपने मुक्ति नगर स्थित घर में कभी-कभी जाता है और अपने खेती किसानी के काम से अपने गांव सेमरी में ही निवास करता है। मुक्त नगर वाले आवास में ज्यादातर ताला बंद रहता है। उसके बाउंड्री वॉल एवं गेट में भी ताला लगा रहता है। प्रार्थी के घर के बगल में उसकी चाची रहती है। उसने 27 अगस्त को फोन पर सूचना दी कि उनके घर का बाउंड्री वॉल एवं गेट गिरा हुआ है। जब प्रार्थी वहां पहुंचा तो देखा कि घर की बाउंड्री वॉल एवं गेट जेसीबी के माध्यम से किसी व्यक्ति ने तोड़ दिया है। प्रार्थी को संदेह है कि यह कार्य प्रशांत चंद्राकर मुक्त नगर दुर्ग निवासी ने किया है। उसने ही बाउंड्री वाल एवं गेट को तोड़कर प्रवेश किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।