दुर्ग। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 37 में बछड़े का कटा सिर और पैर मिलने से सनसनी फैल गई। बजरंग दल ने नाराजी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की है। मंगलवार की सुबह गंजपारा के गली में बछड़े का कटा सिर व पैर मिला है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है,आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।