भिलाई नगर।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भिलाई विद्यालय एलुमनी तथा आंचलिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई निवास स्थित काॅफी हाउस के हाल में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्र गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक दिवस के प्रणेता, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित से हुई। समारोह में भिलाई विद्यालय में कार्यरत रहे वरिष्ठ शिक्षकों—पूर्व प्राचार्य एम.के. तिवारी, अध्यापक आई.जे. मैसी, पूर्व प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता बंसल तथा पूर्व उप प्राचार्या श्रीमती रागिनी पुरंदरे को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
महिला महाविद्यालय भिलाई की वर्तमान प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन एवं शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग की प्रथम प्राचार्या डॉ. रिचा ज्योतिन्द्र ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में श्री तिवारी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर छात्रों द्वारा किया गया यह स्मरण उनके लिए प्रेरणादाई औषधि है। डॉ. संध्या ने उपस्थित वरिष्ठ छात्रों की सक्रियता और ऊर्जा को अनुकरणीय बताया। वहीं, डॉ. रिचा ठाकुर ने संगीत महाविद्यालय को निरंतर प्रगति पथ पर ले जाने और कला के इच्छुक छात्रों को उचित मंच उपलब्ध कराने का संकल्प किया।
समारोह में भिलाई विद्यालय एलुमनी के चेयरमैन नेतराम अग्रवाल और अध्यक्ष नरेश खोसला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विशेष रूप से उपस्थित प्रतिभागियों में भिलाई विद्यालय एलुमनी से इंद्र दत्त मित्तल, राम समुझ कनोजिया, रविन्द्र देब नाथ, पारोही प्रसाद, प्रभात वर्मा, किशोर पटनायक, पी बासव किशोर, कांतिलाल वर्मा, आर.एस. प्रसाद, दक्षिणामूर्ति, श्रीमती गीता साठे, श्रीमती गीता उपाध्याय सहित शिवशंकर साहू, तपन नाथ, डी.एस. विद्यार्थी, दीपक गजभीये, वेद प्रकाश चौधरी, सुनील फड़के, एस.एन. बिस्वास, गोविंद पाल, के.एफ. एंथोनी, अंतर्यामी नायक, यशवंत साहू , एन के अचिन , शेर ए बशीर तथा पी. वालसन , रूतेन्द पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र नायडू तथा धन्यवाद ज्ञापन जाविद हसन ने किया।