दुर्ग। एक ही थाना क्षेत्र में दो मंदिरों का ताला तोड़कर दान पेटी की चोरी करने वाले मामले में पदमनाभपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर एवं लोहे की राड को जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी पंडित घनश्याम शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि श्री शिव शक्ति राधा कृष्ण नवग्रह हनुमान मंदिर कसारी डीह में वह पुजारी का काम करता है। प्रतिदिन सुबह 7:00 से 12:00 तक एवं शाम को 5:00 से 8:30 तक मंदिर खुला रहता है। 27 अगस्त की रात को प्रार्थी मंदिर बंद कर के घर चला गया था। 28 तारीख की सुबह जब आरती करने के लिए वह नवग्रह के पास आया तो देखा वहां पर रखी दान पेटी नहीं थी।मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर 28 अगस्त की सुबह लगभग ढाई बजे दो अज्ञात व्यक्ति जिसमें से एक ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और एक आदमी कुत्तों को भगा रहा था। थोड़ी देर बाद दोनों आदमी दान पेटी को चादर में लपेटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दान पेटी में लगभग 10000 रुपए रखे हुए थे। आसपास पता तलाश करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह प्रार्थी पंडित संजय शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शनि मंदिर बोरसी हाट बाजार दुर्ग में पुजारी का काम करता है। 27 अगस्त की रात 8:00 बजे उसने मंदिर बंदकर अपने घर चला गया था।28 अगस्त की सुबह 6:00 बजे मोहल्ले वाले फोन करके बताए कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है मंदिर में चोरी हो गई है। जब प्रार्थी मंदिर पहुंच कर देखा तो मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर का सामान फैला हुआ था। मंदिर में रखी दान पेटी गायब थी। सीसीटीवी के फुटेज देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर चैनल का गेट तोड़ने के बाद दान पेटी को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दान पेटी में लगभग 5000 रुपए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आदर्श द्विवेदी निवासी कादंबरी नगर थाना मोहन नगर एवं पवन साहू 18 वर्ष कादंबरी नगर थाना मोहन नगर को गिरफ्तार किया है। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर 6 मंदिरों में चोरी की थी। पूर्व में भी आरोपी मंदिर चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं आरोपियों ने राधा कृष्ण हनुमान मंदिर कसारीडीह, बोरसी हाट बाजार स्थित शनि देव मंदिर, राम जानकी मंदिर कोहका चौक, तीन दर्शन मंदिर कोहका चौक, हनुमान मंदिर कोहका चौक, शिव मंदिर भेलवा चौक नेहरू नगर से रकम की चोरी करना स्वीकारा है।