दुर्ग/ 09 सितम्बर/ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम लगातार सराहनीय पहल कर रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के महापौर अलका बाघमार ने मंगलवार को वार्ड 52 बोरसी मुक्तिधाम परिसर में प्रभारी काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,पार्षद गुलशनसाहू,साजन जोसफे,,उपअभियंता पंकज साहू,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह के साथ मिलकर विभिन्न प्रज्तियो का पौधों का रोपण किया। इस दौरान महापौर अलका बाघमार ने मुक्तिधाम के बाउंड्रीवाल मरमत एवं मुक्तिधाम के भीतर सड़क व्यवस्थित करने के निर्देश मौजूद अधिकारी को दिए।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मां के नाम एक पौधों को सुरक्षित कर वृक्ष बनाने का संकल्प भी लिया।
महापौर ने कहा सिर्फ पौधे लगाए बल्कि उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली। महापौर ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि यह सिर्फ पौधा लगाने का काम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए जीवनदान देने जैसा है।
अभियान के तहत नीम, पीपल, गुलमोहर, करंज,कदम और विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
इन्हें ऐसे स्थानों पर रोपा गया जहाँ सुरक्षित रखकर पानी देने और देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि ये आने वाले वर्षों में विशाल वृक्ष का रूप ले सकें।
महापौर ने कहा कि यदि हम आज पेड़ लगाएंगे तो कल हमारे बच्चे प्रदूषण रहित वातावरण में सांस ले सकेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पेड़ों को काटने से बचें और पौधों का संरक्षण करें। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को वृक्षों की सुरक्षा करने और उन्हें बढ़ाने की शपथ भी दिलाई गई।
पर्यावरण प्रभारी काशीराम कोसरे ने कहा नगर निगम क्षेत्र में आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता का संकल्प भी है।
महापौर ,प्रभारी,वार्ड पार्षद और वार्डवासियों द्वारा लगाए गए ये पौधे जब विशाल वृक्ष बनेंगे, तो निश्चित ही यह क्षेत्र हरित दुर्ग शहर की नई पहचान बनेगा/
