दुर्ग। शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में श्री महावीर जैन विद्यालय दुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरुजनों का तिलक कर डायरी, पेन एवं वेट भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामलोचन (राकेश) तिवारी ने कहा कि समाज में सेवा, सुरक्षा, संस्कार और समरसता का भाव जागृत करने के साथ ही हिंदू समाज को संगठित रहना होगा। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय, पुलिस और मीडिया के रहते भी वहां हिंदू समाज को गंभीर दमन का सामना करना पड़ा। इससे यह स्पष्ट है कि एकजुटता ही हिंदू समाज की सबसे बड़ी शक्ति है।

इस अवसर पर मातृशक्ति विभाग संयोजिका शशि बंछोर, विभाग सह संयोजिका रामेश्वरी साहू, दुर्गा वाहिनी संयोजिका लक्ष्मी निषाद, जिला सह संयोजिका अनु राणा एवं प्रीति तिवारी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका नम्रता बंसोड, बलोपासना प्रमुख किशन साहू, नगर अध्यक्ष सुदीप सनातनी, सह मंत्री भूपेश शर्मा, नगर संयोजक बलदाऊ साहू, सह संयोजक मिलाप निषाद सहित बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समारोह का समापन “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ हुआ।
