दुर्ग। इन दिनों जिलेभर में चल रही सख्त पुलिस कार्रवाई के तहत सीएसपी स्कॉर्ट टीम लगातार चोरी की गाड़ियों को खोजकर थानों में सुपुर्द कर रही है और आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने सशक्त एप की मदद से बड़ी सफलता हासिल की है।
ठगड़ा बांध रेलवे ट्रैक किनारे से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपी महेन्द्र नागरे (42 वर्ष, निवासी हरनाबांधा, दुर्ग) को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। खास बात यह रही कि पुलिस ने इस तकनीक की मदद से करीब तीन साल पहले चोरी हुई बाइक को भी ढूंढ निकाला।
जिले में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम सशक्त एप के जरिए लावारिस और चोरी की गाड़ियों की जांच कर लगातार आरोपियों को पकड़ रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्रआर मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे, गजेन्द्र यादव, आरक्षक रविशंकर मरकाम तथा थाना पद्मनाभपुर के प्रआर लख्मीनारायण देवांगन और म प्रआर पुष्पा तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस बीच एसपी विजय अग्रवाल ने पुराने दल को वापस कर नई टीम गठित करने के आदेश जारी किए हैं।

