दुर्ग/दुबई, 06 सितम्बर 2025। दुर्ग जिले के गौरव देवेंद्र कुमार डडसेना को दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ पंकज गुप्ता एवं चीफ बिजनेस ऑफिसर मेजर कार्तिक चक्रपानी ने उन्हें प्रेसिडेंट ट्रॉफी कन्वेंशन क्वालिफाई करने पर ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।

देवेंद्र डडसेना जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ कलार समाज जिला दुर्ग के सहसचिव एवं जीवन बीमा सलाहकार (डिफेंस चैनल) हैं। इससे पहले भी उन्हें वियतनाम, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और पेरिस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुका है।

डडसेना वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी हैं। उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 17 स्थानों पर निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, जिससे अब तक लगभग 500 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डडसेना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों और परिवार को दिया।
