दुर्ग। आरोपी युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 333, 351 (3),74,75(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया मनीषा कौशिक कातुल बोर्ड वार्ड नंबर 59 निवासी है। वह अपनी बुआ के घर पिछले 3 सालों से रह रही है। 4 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जब पीड़िता घर में अकेली थी तब मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी करण यादव 28 वर्ष प्रार्थिया की बुआ के घर जबरदस्ती घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया।इसके बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की जब युवती ने मना कि तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया। परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।