उज्जैन। सोमवार रात्रि आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी हुई और सूची में उज्जैन कलेक्टर रहे आशीष सिंह को एक बार फिर बाबा महाकाल का आशीष के साथ ही आशीर्वाद मिल गया है। इंदौर कलेक्टर रहते हुए स्वच्छता अभियान में इंदौर को नंबर वन बनाने में आईएएस अधिकारी आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले कार्यकाल में आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सूचारू बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर उज्जैन में कलेक्टर रहे आशीष सिंह को उनके पिछले कार्यकाल के अनुभव के आधार पर विश्वास जताया है और उज्जैन संभाग कमिश्नर की जिम्मेदारी के साथ सिंहस्थ मेला अधिकारी का दायित्व भी सौंपा है। यह उल्लेखनीय की मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में श्री सिंह को जिम्मेदारी सौंप गई है।

रिपोर्ट:-आशिफ खान उज्जैनी, मध्यप्रदेश