दुर्ग।देश की आज़ादी का पर्व, हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व हैं। 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस के उपलक्ष्य में ओम् योग क्लास, कर्मचारी नगर, दुर्ग की योग टीम ने सिकोला, वार्ड-16 के आंगनबाड़ी केन्द्र जाकरलगभग 15 बच्चों को स्कूल युनिफार्म, तिरंगा झंडा और चाकलेट बाट कर अपने देश के आज़ादी का पर्व मनाया।
