दुर्ग। बोरसी स्थित शीतला मंदिर तालाब के पास गुरुवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिला है। संदेहास्पद मानते हुए पद्मनाभपुर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह शीतला मंदिर तालाब के पास आत्माराम चेलक 70 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। परिवार वालों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर पदमनाभनपुर पुलिस पहुंची वहीं क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दे रही है।