दुर्ग। बघेरा रेलवे डाउन लाइन के आसपास उगी झाड़ियों की कटाई के दौरान एक शव मिला है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है। पुलिस के मुताबिक सूचना कर्ता दुष्यंत कुमार निवासी न्यू आदर्श नगर ने थाना में पहुंच कर जानकारी दी कि 14 अगस्त की सुबह 10:30 बजे बघेरा रेलवे डाउन लाइन पोल नंबर 870 ए के पास उगी झाड़ियों को वह मजदूरों से कटाई कर रहा था। तभी पटरी के किनारे एक आदमी का शव दिखाई दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का है और 6 दिन पुराना लग रहा है। शव में कीड़े निकल रहे थे। उसका चेहरा पहचानने योग्य नहीं था। मृतक ने लाल रंग का शर्ट एवं नीला काला लोअर पहना हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।