ED कि तानाशाही के विरोध में NSUI की शव यात्रा

भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली ED द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके परिवार के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही हालिया कार्रवाई के विरोध में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा दुर्ग से पटेल चौक तक ED का शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पुत्र चैतन्य बघेल जी की गिरफ्तारी की हम कड़ी निंदा करते हैं जिसके विरोध में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया। ED की यह कार्रवाई राजनैतिक द्वेष और केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है, जो कि विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। और पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण, राजनीति से प्रेरित तथा असंवैधानिक प्रतीत होती है। यह न केवल हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की छवि और पार्टी को धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और संस्थानों की स्वतंत्रता पर भी एक गंभीर हमला है। हम पूरी तरह से कानून का सम्मान करते हैं लेकिन जिस प्रकार से सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से हमारी पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वह निंदनीय है। जांच एजेंसियों को निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए, न कि सत्ता के इशारे पर।
हमारा विश्वास न्यायपालिका और देश के संविधान में है। मगर जिस तरह से इस डबल इंजन सरकार की नाकामी और अडानी द्वारा किए जा रहे अवैध पेड़ कटाई को भूपेश बघेल जी ने उजागर कर सच्चाई को जनता के सामने लाया साथ ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने वाले थे जिससे साहब व्याकुल होकर अपने तोता ED भेज कर विपक्ष के आवाज को दबाने कि कोशिश किए परंतु वे सफल नहीं हो पाएंगे हम हमेशा सच की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध थे और आगे भी रहेंगे चाहे ये सरकार हमें जेल क्यों न भेज दे इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से गोल्डी कोसरे, तुषार कुमार, देवेश राजपुत, अहमद, आयुष शर्मा, आर्य, रमेश दास, लक्ष्य शर्मा, आयुष चंद्रा,यश सोनी,दिव्य ,रोशन,युवराज, विशु, सुजल,साइंस सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *